सोमवार, 22 अगस्त 2011



अन्ना हज़ारे उर्फ आम आदमी


कब तलक मरता  रहेगा आम आदमी ।
क्या अभी भी जी उठेगा आम आदमी ?

घुट घुट के मरता है ये आम आदमी ।
दिन रात  तड़पता है ये आम आदमी ।

महंगाई ,  लुच्चापन , भ्रष्टाचार , घूस
इस हाल मे भी जी रहा है आम आदमी ?

राजघाट से आई है उम्मीद की किरण ।
उस ओर झपट पहुंचा है यह आम आदमी ।

दर्दे - हुकूमत जरा मनमोहन से पूछिये  
लगता है गले आ पड़ा  है आम आदमी ।

ये भूख , ये लाचारी ,ये लुटती अस्मतें
क्या खूब सह रहा है ये आम आदमी ।

अन्ना की बात लोगों के दिल में धंस गयी ।
सड़को  पे आ खड़ा हुआ है आम आदमी ।

जिल्लत भरी जिंदगी  है जीने को मजबूर ।
शोले दबाये बैठा है ये आम आदमी ।

तरकस में तीर और न तलवार हाथ में ।
अनशन किए पड़ा है ये आम आदमी ।

लहलहाती खेतियाँ बिल्डर  को बेच दीं
अब खाली कब्र ढूंढता  है आम आदमी ।

सरकार के रहमो - करम पे जी रहे हैं लोग ।
कहते हैं सरफिरा हुआ है आम आदमी ।

हुक्काम सभी चूसते हैं बेबसी का खून ।
अब दर्द से कराहता है आम आदमी

आमो - फहम में हो रही पुर ज़ोर गुफ्तगू ।
मौका है खास मांग ले हक आम आदमी ।

ये जलवा , ये जोश , ये जुनून किस कदर ।
ये हुजूम तू ही  देख  क्या है आम आदमी ।

ये सच है की भ्रष्ट है जमाते - हुक्कामी ।
तू भी तो दिल मे झांक ऐ ! आम आदमी ।

खुद सुधर , सब सुधरें , इंकलाब आ गया ।
आने वाले कल की सोच आम आदमी ।


                                                   चन्द्रशेखर बाजपेयी

2 टिप्‍पणियां:

  1. मामा जी नमस्ते
    आपका ब्लाग देख कर बहुत खुशी हुयी ..
    आपका लिखा पढने को मिलेगा , ये जानकर बहुत अच्छा लग रहा है ..

    जवाब देंहटाएं
  2. कई बार इक आम से आम को भी तरसा है आम आदमी
    और हुआ यूँ भी कि भडकती आग की लौ बना यही आम आदमी

    जवाब देंहटाएं